Popular Posts

Friday, April 18, 2014

चार कोच छोड़कर चली गई बिहार संपर्क क्रांति

समस्तीपुर रेल मंडल में आज सुबह करीब दो घंटे के लिए उस समय रेल यातायात बाधित हो गया जब दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्टेशन में चार कोच पीछे छोड़कर रवाना हो गई.

रेल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन ने दरभंगा स्टेशन से सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर अपनी यात्रा शुरू की और वह सुबह पौने नौ बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंची. ट्रेन लहेरियासराय से जब रवाना हुई तब उसके पीछे के कोच उससे अलग हो गए जिसके कारण यातायात बाधित हो गया.

समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एए हुमायूं ने कहा कि रेल अधिकारियों ने अगले स्टेशन थलवारा को फोन किया और 12565 संपर्क क्रांति को वहां रोका गया. पीछे छूटे कोचों को लाने के लिए इंजन को वापस भेजा गया. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ऐसा किस कारण हुआ है.

पीछे छूटे कोचों को दोबारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया. ट्रेन करीब दो घंटे बाद दिल्ली के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी.

No comments:

Post a Comment